धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गत दिनों हुई टांडा क्षेत्र में बकरा व्यापारी के चालक की आंख में मिर्ची डालकर व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
राशन की दुकान से मिर्च खरीदने वाले व्यक्ति का क्लू पुलिस को मिला और टांडा पुलिस और क्राइम ब्रांच पहुंच गई आरोपी तक सख्ती से पूछताछ की गई आरोपियों ने लूट की घटना करना स्वीकार किया आपको बता दें कि टांडा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूट के ₹38000 नगद वह घटना में उपयोग की गई एक टीवीएस मोटरसाइकिल कुल मश्रुका जिसकी कीमत ₹81000 बरामद की गई है वही तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे है जिनके पास लूट का रुपया व मोबाइल होना बताए गए है आरोपियों ने बताया कि लूटे हुए 1 लाख 3 हजार रुपए व 2 मोबाइल उन्होंने आपस में बांट लीये
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच धार व टांडा पुलिस का कार्य सराहनीय रहा पुलिस लगातार जिले में कार्यवाही कर रही है जिससे लुटेरों वह डकैतों में हड़कंप मचा हुआ है
बाइट धार sp आदित्यप्रताप सिंह
साभार:- धार से जिला सवांददाता आशुतोष सेन की रिपोर्ट
Leave a Reply